top of page

The Full Story

Our Achivements/Certifications

सम्यक् शिक्षा एवं सांस्कृतिक परिषद् ने विगत वर्षों में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। नीचे प्रमुख उपलब्धियाँ दी गई हैं:

 

  •  कानूनी जागरूकता कार्यक्रमहमारी संस्था ने मुज़फ्फरपुर ज़िले की 50 से अधिक पंचायतों में “विधिक जागरूकता अभियान” चलाया।इसका उद्देश्य था कि ग्रामीण जनता को उनके अधिकारों, लोक अदालत की प्रक्रिया, विधिक सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए।इस अभियान को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) मुज़फ्फरपुर का भी सहयोग मिला। संस्था को संयोजक के रूप में नामित किया गया, और अधिवक्ताओं की टीम ने जमीनी स्तर पर कार्य किया।

  •  हेल्थ कार्ड योजना – संस्कृत हेल्थ कार्डसंस्था ने ‘संस्कृत हेल्थ कार्ड योजना’ प्रारंभ की है, जिसके माध्यम से बहुत ही कम राशि (व्यक्तिगत ₹151/- और पारिवारिक ₹751/-) में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं।इस योजना में जुड़े हेल्थ मित्रों को प्रतिमाह ₹14,000 से अधिक और सुपरवाइज़रों को ₹21,000 से ₹70,000 तक की आय हो रही है।

  •  रोज़गार सृजन के अवसरसंस्था ने स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत फ्रेंचाइज़ी और समन्वयकों के लिए आर्थिक लाभ के अवसर उपलब्ध कराए हैं –जैसे:फ्रेंचाइज़ी पर 10% कमीशनकोऑर्डिनेटर को 5% नेट आयटीम लीडरशिप एवं प्रशिक्षण के साथ युवाओं को विकास का मंच

  •  प्रशिक्षण एवं सामुदायिक सहभागितासंस्था अपने स्वयंसेवकों, हेल्थ मित्रों, और युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाती है।प्रशिक्षण के उपरांत, उन्हें प्रमाण पत्र के साथ संस्था में काम करने का अवसर दिया जाता है।

IMG-20250630-WA0013(1).jpg

🏆 सरकारी मान्यता

यह आदेश पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर द्वारा जारी किया गया है, जिसमें सम्यक शिक्षा एवं संस्कृति परिषद् (ट्रस्ट) को “मीडिएशन अवेयरनेस प्रोग्राम” के आयोजन हेतु नामित किया गया है।

इस आदेश के अंतर्गत हमारे संगठन ने “न्यायिक अधिकारियों के सहयोग से पंचायत स्तर पर कानूनी जागरूकता एवं मीडिएशन कार्यक्रम” का आयोजन सफलतापूर्वक किया है।

यह हमारे ट्रस्ट की विश्वसनीयता और सामाजिक योगदान का प्रमाण है।

🏆 विशेष सहयोग एवं समन्वयकर्ता नियुक्ति
 

यह आदेश पत्र Office of District Legal Services Authority, Muzaffarpur द्वारा जारी किया गया है, जिसमें डॉ. दीपक कुमार सिन्हा, सचिव, सम्यक शिक्षा एवं संस्कृति परिषद् (ट्रस्ट) को “Co-ordinator” के रूप में नियुक्त किया गया।

यह आदेश Vishakhapatnam टीम के पर्यवेक्षण में आयोजित कानूनी जागरूकता कार्यक्रम के लिए जारी किया गया, जिससे यह प्रमाणित होता है कि हमारी संस्था को सरकारी एवं न्यायिक स्तर पर भी विशेष मान्यता प्राप्त है।

🔷 दिनांक : 10-05-2013
🔷 दस्तख़त एवं आधिकारिक मुहर सहित

IMG-20250630-WA0017.jpg
IMG-20250630-WA0016.jpg
IMG-20250630-WA0009.jpg
IMG-20250630-WA0013.jpg
IMG-20250630-WA0019.jpg
IMG-20250630-WA0008(1).jpg
bottom of page